Advertisement
Advertisement
Advertisement

2nd T20I: लगातार 4 गेंद पर गिरे चार विकेट, आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को दी मात

जिम्बाब्वे ने एडिनबर्घ में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में स्कॉटलैंड को 10 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 18, 2021 • 01:08 AM
zimbabwe beat scotland by 10 runs in second t20i, equal series 1-1
zimbabwe beat scotland by 10 runs in second t20i, equal series 1-1 (Image Source: Twitter)
Advertisement

जिम्बाब्वे ने एडिनबर्घ में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में स्कॉटलैंड को 10 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान स्कॉटलैंड 19.4 ओवरों में 126 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरूआत खराब रही और 20 रन के कुल स्कोर पर तीन विकेट गिर गए। इसके बाद कप्तान  क्रेग इरविन ने सीन विलियम्स के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की।

विलियम्स ने 52 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाए। इसके इरविन ने 30 रनों की पारी खेली। जिसके चलते जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। 

स्कॉटलैंड के लिए अलास्डेयर इवांस, माइकल लेस्की, गेवीन मेन और मार्क वॉट ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड ने 4 विकेट 16 रनों पर गंवा दिए। इसके बाद रिची बेरिंगटन (42 रन) और मैथ्यू क्रॉस ((42 रन)) ने मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 75 रन जोड़े। स्कॉटलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी। लेकिन पहली चार गेंदों पर चार विकेट गिर गए और पूरी टीम दो गेंद बाकी रहते ही सिमट गई। इन चार विकेट में दो खिलाड़ी रनआउट हुए और हेमिल्टन मसाकाद्ज़ा ने दो विकेट हासिल किए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

जिम्बाब्वे के लिए तेंडई चतारा, रिचर्ड नगारवा, हेमिल्टन मसाकाद्ज़ा ने दो-दो. वहीं ल्यूक जोंगवे औप सीन विलियम्स ने एक-एक विकेट चटकाया।  
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement