Advertisement

ब्लेसिंग मुज़रबानी की लगी लॉटरी, लखनऊ के लिए खेलेंगे आईपीएल

zimbabwe cricketer blessing muzarabani agreement with lucknow supergiants : आईपीएल में 8 साल बाद ज़िम्बाब्वे का कोई क्रिकेटर खेलते हुए दिखेगा।

Advertisement
Cricket Image for ब्लेसिंग मुज़रबानी की लगी लॉटरी, लखनऊ के लिए खेलेंगे आईपीएल
Cricket Image for ब्लेसिंग मुज़रबानी की लगी लॉटरी, लखनऊ के लिए खेलेंगे आईपीएल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 22, 2022 • 03:57 PM

आईपीएल की नई फ्रेंचाईज़ी लखनऊ सुपरजाएंट्स ने ज़िम्बाब्वे के युवा तेज़ गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुज़रबानी के साथ 15वें सीज़न के लिए करार कर लिया है। कुछ ही दिन पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने चोट के कारण अपना नाम वापस ले लिया था और तभी से लखनऊ सुपरजाएंट्स वुड की रिप्लेसमेंट तलाश रही थी। ऐसे में हो ना हो मुज़रबानी उन्हीं की रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 22, 2022 • 03:57 PM

मुज़रबानी की आईपीएल में एंट्री का मतलब ये भी है कि आठ साल बाद जिम्बाब्वे का कोई क्रिकेटर आईपीएल का हिस्सा बनेगा। हालांकि, मुज़रबानी के अलावा ये भी खबरा सामने आई है कि लखनऊ सुपरजाएंट्स ऑस्ट्रेलियाई पेसर एंड्रयू टॉय को भी साइन कर सकती है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी कि मुज़रबानी वुड की रिप्लेसमेंट हैं या उन्हें नेट बॉलर के रूप में शामिल किया गया है।

Trending

गौरतलब है कि मुजरबानी (Blessing Muzarabani) से पहले आईपीएल में जिम्बाब्वे के कई खिलाड़ी खेल चुके हैं और उन खिलाड़ियों की लिस्ट में ब्रेंडन टेलर और टेटेंडा तायबू का नाम भी शामिल है। मुज़रबानी की आईपीएल में सेलेक्शन के बाद जिम्बाब्वे में भारत के राजदूत ने मुजरबानी से मुलाकात की और उन्हें टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं।

भारतीय राजदूत ने साथ ही में नई फ्रेंचाईज़ी लखनऊ सुपरजाएंट्स को भी शुभकामनाएं दीं।  आपको बता दें कि मुज़रबानी का जन्म दो अक्टूबर 1996 को हरारे में हुआ था और वो अपनी तेज़ रफ्तार से विरोधी बल्लेबाज़ों पर हावी हो सकते हैं। मुज़रबानी लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में अगर लखनऊ मुज़रबानी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करती है, तो उन्हें मार्क वुड की कमी शायद ना खले।

Advertisement

Advertisement