ZIM vs WI 1st Test Day 1 Stumps: जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक उनका ये फैसला सही साबित होता दिख रहा है।
पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 51 ओवर का खेल ही हो पाया जिसमें वेस्टइंडीज का ही दबदबा देखने को मिला। पहले दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने बिना विकेट गंवाए 112 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट और तेगनारायण चंद्रपॉल की जोड़ी ने वेस्टइंडीज को शानदार शुरुआत दिलाई और ये जोड़ी फिलहाल जिम्बाब्वे पर हावी होती दिख रही है। दोनों ही खिलाड़ी 55-55 रन बनाकर नाबाद हैं और अगर बारिश ना आई होती तो वेस्टइंडीज और भी मजबूत स्थिति में हो सकता था।
जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के लिए पहले दिन याद रखने लायक कुछ भी नहीं था। हालांकि, जिम्बाब्वे के कप्तान इस बात से खुश होंगे कि उनके गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को तेजी से रन नहीं बनाने दिए। यहां तक कि लंच तक तो वेस्टइंडी का रनरेट 2 के आसपास का था। लंच ब्रेक तक स्कोर बोर्ड पर वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 54 रन बनाए थे जिससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने दोनों ओपनर्स को बांध कर रखा था।