Advertisement

ZIM vs WI 1st Test: चंद्रपॉल के बेटे के नाम रहा पहला दिन, स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने बनाए बिना विकेट गंवाए 112 रन

ZIM vs WI 1st Test: जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक कैरेबियाई टीम ने बिना विकेट गंवाए 112 रन बना लिए हैं।

Advertisement
Cricket Image for ZIM vs WI 1st Test: चंद्रपॉल के बेटे के नाम रहा पहला दिन, स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने
Cricket Image for ZIM vs WI 1st Test: चंद्रपॉल के बेटे के नाम रहा पहला दिन, स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 04, 2023 • 08:03 PM

ZIM vs WI 1st Test Day 1 Stumps: जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक उनका ये फैसला सही साबित होता दिख रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 04, 2023 • 08:03 PM

पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 51 ओवर का खेल ही हो पाया जिसमें वेस्टइंडीज का ही दबदबा देखने को मिला। पहले दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने बिना विकेट गंवाए 112 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट और तेगनारायण चंद्रपॉल की जोड़ी ने वेस्टइंडीज को शानदार शुरुआत दिलाई और ये जोड़ी फिलहाल जिम्बाब्वे पर हावी होती दिख रही है। दोनों ही खिलाड़ी 55-55 रन बनाकर नाबाद हैं और अगर बारिश ना आई होती तो वेस्टइंडीज और भी मजबूत स्थिति में हो सकता था। 

Trending

जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के लिए पहले दिन याद रखने लायक कुछ भी नहीं था। हालांकि, जिम्बाब्वे के कप्तान इस बात से खुश होंगे कि उनके गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को तेजी से रन नहीं बनाने दिए। यहां तक कि लंच तक तो वेस्टइंडी का रनरेट 2 के आसपास का था। लंच ब्रेक तक स्कोर बोर्ड पर वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 54 रन बनाए थे जिससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने दोनों ओपनर्स को बांध कर रखा था।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

हालांकि, अब असली मुकाबला दूसरे दिन देखने को मिलेगा क्योंकि अगर बारिश ना आई और पूरे दिन का खेल हुआ तो वेस्टइंडीज इस मैच की ड्राइविंग सीट पर होगा क्योंकि अभी भी उनके पास 10 विकेट हैं और स्कोरबोर्ड पर 112 रन लग चुके हैं। पहले दिन शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का काफी मनोरंजन किया। उन्होंने अभी तक अपनी 55 रनों की पारी में 8 चौके लगाए हैं और अब दूसरे दिन जूनियर चंद्रपॉल के पास शतक लगाने का मौका होगा।

Advertisement

Advertisement