Advertisement
Advertisement
Advertisement

बुलावायो वनडे : वेस्टइंडीज-जिम्बाब्वे के बीच टाई हुआ मैच

बुलावायो, 19 नवंबर (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच शनिवार को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हुआ त्रिकोणीय श्रृंखला का तीसरा मैच टाई रहा। टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 50 ओवरों में सारे विकेट गंवाते हुए 257 रन

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 19, 2016 • 11:18 PM

बुलावायो, 19 नवंबर (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच शनिवार को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हुआ त्रिकोणीय श्रृंखला का तीसरा मैच टाई रहा। टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 50 ओवरों में सारे विकेट गंवाते हुए 257 रन बनाए और जवाब में वेस्टइंडीज की टीम भी 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 257 रन ही बना सकी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 19, 2016 • 11:18 PM

लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम एक समय साई होप (101) और क्रेग ब्राथवेट (78) की बदौलत 45 ओवरों में मात्र तीन विकेट खोकर 221 रन बना चुकी थी और उसे जीत के लिए अगली 30 गेंदों में 37 रन बनाने थे।

Trending

विशाखापट्नम टेस्ट मैच में ऐसा हुआ तो इंग्लैंड की टीम जीतेगी, कोहली एंड कंपनी को मिल सकती है हार

48वां ओवर लेकर आए सीन विलियम्स ने ब्राथवेट और रोवमान पॉवेल (17) के विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज से जीत छीन नहीं ली तो उन्हें अस्थिर जरूर कर दिया। कैरेबियाई टीम 48वें और 49वें ओवर में 10-10 रन जोड़ते हुए लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गई।

आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए मात्र चार रन चाहिए थे और क्रीज पर कप्तान जेसन होल्डर और कार्लोस ब्राथवेट मौजूद थे। आखिरी ओवर लेकर डोनाल्ड तिरिपानो आए।

तिरिपानो की पहली गेंद पर होल्डर ने एक रन लिया, लेकिन अगली ही गेंद पर तिरिपानो ने कार्लोस ब्राथवेट को विलियम्स के हाथों कैच आउट करा दिया और तीसरे गेंद पर एश्ले नर्स रन आउट हो गए।

चौथी गेंद पर होल्डर ने और पांचवीं गेंद पर जोनाथन कार्टर ने एक-एक रन लेकर लक्ष्य की बराबरी कर ली। अब वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन चाहिए था, लेकिन ऑफ स्टंप से दूर रही इस गेंद पर होल्डर शॉट नहीं खेल सके और गेंद सीधा विकेटकीपर के हाथ में गई।

दूसरे छोर से रन के लिए दौड़ लगा चुके कार्टर को रन आउट करने में विकेटकीपर को कोई परेशानी नहीं हुई।

BREAKING: हरभजन सिंह की टीम में हुई वापसी, क्रिकेट फैन्स खुश

वेस्टइंडीज ने न सिर्फ साई होप का शतक जाया किया बल्कि ब्राथवेट के साथ तीसरे विकेट के लिए निभाई उनकी 162 रनों की साझेदारी भी व्यर्थ गई। साई होप को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हालांकि जिम्बाब्वे के लिए निश्चित तौर पर इस मैच के नायक दो विकेट चटकाने वाले तिरिपानो रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन देकर जिम्बाब्वे को निश्चित हार से बचा लिया।

इससे पहले, जिम्बाब्वे के लिए क्रेग इरविन (92) और सिकंदर रजा (77) ने बेहतरीन पारियां खेलीं और तीसरे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी निभाई, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ जिम्बाब्वे की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई।

वेस्टइंडीज के लिए कार्लोस ब्राथवेट ने चार विकेट हासिल किए।

Advertisement

TAGS
Advertisement