जिम्बाब्वे के विकेटकीपर ने बनाया टेस्ट इतिहास का बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड,90 साल बाद हुआ ऐसा (Image Source: Google)
जिम्बाब्वे के विकेटकीपर क्लाइव मदांडे (Clive Madande) ने आय़रलैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार (27 जुलाई) को टेस्ट क्रिकेट का बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मदांडे ने पहली पारी के दौरान 42 बाई रन दिए, जो इस फॉर्मेट के इतिहास में एक पारी में किसी विकेटकीपर द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा बाई रन हैं।
हालांकि बाई के इन रनों में पूरी तरह मदांडे की गलती नहीं थी, लेकिन गेंदबाजों द्वारा डाउन द लेगसाइड गेंदबाजी और गेंद के बल्ले से गुजरने के बाद देर से स्विंग होने के चलते यह रन गए।
मंदाडे ने इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर लेस एम्स का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने 1934 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले गए टेस्ट मैच की एक पारी में 37 रन बाई के तौर पर दिए थे। उस पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 327 रन बनाए थे।