Advertisement

आईपीएल के 60 से 70 प्रतिशत मैच भारत में होंगे- बिस्वाल

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.) । आईपीएल मैचों के आयोजन स्थल को लेकर जारी अटकलों को विराम देते हुए आईपीएल अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल ने आज कहा कि इस टी20 टूर्नामेंट के सातवें सत्र के 60 से 70 प्रतिशत मैच भारत

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.) । आईपीएल मैचों के आयोजन स्थल को लेकर जारी अटकलों को विराम देते हुए आईपीएल अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल ने आज कहा कि इस टी20 टूर्नामेंट के सातवें सत्र के 60 से 70 प्रतिशत मैच भारत में होंगे। अधिकांश मैच भारत में कराने का फैसला बीसीसीआई आला अधिकारियों की यहां हुई बैठक में लिया गया। इसमें बोर्ड अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, सीनियर उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव संजय पटेल, बिस्वाल और आईपीएल सीईओ सुंदर रमन ने हिस्सा लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

बिस्वाल ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि अब चूंकि चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है तो हम अधिकांश मैच भारत में कराने की कोशिश में हैं। चूंकि यह इंडियन प्रीमियर लीग है तो हम अधिकांश मैच भारत में ही कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने आज विदेशी स्थलों के बारे में भी बात की लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया। हमें अभी विदेशी आयोजन स्थल पर फैसला लेने के लिये कुछ दिन और चाहिये।

Trending

चुनाव आयोग ने आज 16वें लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जो सात अप्रैल से 12 मई तक नौ चरण में होंगे। मतगणना 16 मई को होगी। बोर्ड सूत्रों के अनुसार मतगणना के बाद आईपीएल के मैच भारत में कराये जायेंगे। आईपीएल नौ अप्रैल से तीन जून तक खेला जायेगा। एक सूत्र ने कहाकि  16 मई के बाद आईपीएल के मैच भारत में कराये जायेंगे। वैकल्पिक स्थान के तौर पर दक्षिण अफ्रीका दौड़ में नहीं है क्योंकि वह पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी चाहता था। दक्षिण अफ्रीका के अलावा संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश भी मेजबानी की दौड़ में है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

Advertisement

TAGS
Advertisement