Advertisement

आईसीसी ने मनाया महिला दिवस, पुरुषों के साथ ही होगा महिला टी-20 विश्व कप

दुबई/नई दिल्ली, 08 मार्च (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज विश्व भर में महिलाओं की उपलब्धि के लिये विश्व के करोड़़ों लोगों की तरह महिला दिवस मनाया। आईसीसी सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस क्रिकेट

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 07:41 AM

दुबई/नई दिल्ली, 08 मार्च (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज विश्व भर में महिलाओं की उपलब्धि के लिये विश्व के करोड़़ों लोगों की तरह महिला दिवस मनाया। आईसीसी सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस क्रिकेट में हाल के समय में की गयी प्रगति को प्रतिबिंबित करने और भविष्य के कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने के लिये महत्वपूर्ण मौका प्रदान करता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 07:41 AM

उन्होंने कहा कि आईसीसी विश्व टी20 का पहला मैच बांग्लादेश में केवल 15 दिन बाद होना है और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि चौथी महिला और पुरूष टूर्नामेंट का आयोजन एक साथ किया जा रहा है। महिला सेमीफाइनल और फाइनल मैच उसी दिन और उसी स्थान पर आयोजित किये जाएंगे जहां पुरूषों का फाइनल होगा। रिचर्डसन ने हाल में न्यूजीलैंड की कैथी क्रास को आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल करने का भी जिक्र किया और इसे आईसीसी महिला क्रिकेट की रणनीति के संबंध में महत्वपूर्ण करार दिया।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement