Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया की बॉलिंग चिंता का विषय- अंजुम चोपड़ा

जल्द ही महिला ट्वंटी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। कई लोगों का मानना है कि पुरूष ट्वंटी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले महिला वर्ल्ड कप का प्रचार कम किया जाता है लेकिन पूर्व इंडियन क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा इसे गलत बताती

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2015 • 12:23 AM

जल्द ही महिला ट्वंटी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। कई लोगों का मानना है कि पुरूष ट्वंटी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले महिला वर्ल्ड कप का प्रचार कम किया जाता है लेकिन पूर्व इंडियन क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा इसे गलत बताती हैं। पेश हैं Cricketnmore.com के साथ अंजुम चोपड़ा की बात के कुछ अंश। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2015 • 12:23 AM

Q- महिला विश्व कप 23 मार्च से शुरू हो रहा है। क्या आपको नहीं लगता पुरूष वर्ल्ड कप के मुकाबले महिला वर्ल्ड कप का प्रचार कम किया जाता है। 

Trending

A- बिल्कुल भी नहीं, बल्कि 2009 से पुरूष और महिला ट्वंटी 20 वर्ल़्ड कप एक ही समय पर खेले जाते हैं और सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी पुरूष वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल औऱ फाइनल से पहले हो जाते हैं और सारे मैच टीवी पर भी दिखाए जाते हैं। दोनों मैच टीवी पर लाइव दिखाए जाते हैं और ग्राउंड पर भी बराबर की टिकट पर लोग मैचों का मजा उठाते हैं। 


Q -आपको क्या लगता है कि पुरूष औऱ महिला दोनों ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए क्या संभावनांए हैं।

A- हम हमेशा वर्ल्ड कप में ये सोचकर जाते हैं कि हमारे पास एक मौका है और हम टूर्नामेंट जीत सकते हैं। मुझे लगता है कि इस बार भी हमारी दोनों टीमों के पास बहुत अच्छा मौका है। 


Q -आपके अनुसार पुरूष और महिला ट्वंटी20 वर्ल्ड कप का सबसे मजबूत प्रतियोगी कौन हैं। 

A-  सारी टीमें बहुत मजबूत हैं । जैसा कि मैंने बताया कि सारी टीमें टूर्नामेंट में ये सोचकर जाती हैं कि वह उस इवेंट को जीत सकती है और हमेशा खासकर इस फॉर्मेट में रिजल्ट की भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल होता है।  


Q -पुरूष ट्वंटी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए कौन सा खिलाड़ी तुरूप का पत्ता साबित हो सकता है? 

A- तुरूप के पत्ते की बजाए मैं कहूंगी कि जीत के लिए टीम परफॉर्मेंस जरूरी है। 


Q -एशिया कप में इंडिया की हार का ट्वंटी20 वर्ल्ड कप में उसके प्रदर्शन पर क्या असर पड़ेगा।

A-  बिल्कुल भी नहीं । ये दो अलग टूर्नामेंट और इवेंट हैं। यहीं नहीं दोनों का फॉर्मेट बिल्कुल अलग है। इसलिए एशिया कप की हार का कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।


Q- मौजूदा टीम इंडिया का सबसे कमजोर डिपार्टमेंट कौन सा है और ट्वंटी20 वर्ल्ड कप में उसका क्या असर पड़ेगा। 

A- इस समय बॉलिंग टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। लेकिन ये सब कुछ एक झटके में भी बदल सकता है। क्योंकि जो भी टीम मैच के दिन अच्छा क्रिकेट खेलती है वही मैच जीतती है। 


सौरभ शर्मा

Advertisement

TAGS
Advertisement