Advertisement

थिरिमने और जयवर्धने के धमाके से श्रीलंका ने पांचवी बार जीता एशिया कप

मीरपुर/नई दिल्ली, 08 मार्च (हि.स.)। लाहिरु थिरिमने (101) और महेला जयवर्धने (75) की धमाकेदार पारियों की बदौलत श्रीलंका ने 12वें एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर पांचवी बार खिताब पर कब्जा किया। पाकिस्तान ने

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 28, 2015 • 11:14 PM

मीरपुर/नई दिल्ली, 08 मार्च (हि.स.)। लाहिरु थिरिमने (101) और महेला जयवर्धने (75) की धमाकेदार पारियों की बदौलत श्रीलंका ने 12वें एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर पांचवी बार खिताब पर कब्जा किया। पाकिस्तान ने फवाद आलम के नाबाद शानदार शतक (114) और उमर अकमल के बेहतरीन अर्धशतक (59) की बदौलत श्रीलंका को 261 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। थिरिमने को उनके शानदार नाबाद अर्धशतक के लिये मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 28, 2015 • 11:14 PM

धमाकेदार शुरुआत करने वाली श्रीलंकाई टीम को 11वें ओवर में लगातार दो गेंदों में दो झटके लगे। अजमल की पहली गेंद पर कुसल परेरा आउट हुए। उन्होंने 37 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए शानदार फॉर्म में चल रहे कुमार संगकारा भी सईद अजमल के शिकार बने। वे गेंद को हिट करना चाहते थे लेकिन गेंद उनके पैड से जा टकराई। श्रीलंकाई खिलाड़ियों की जोरदार अपील पर अंपायर ने अंगुली हवा में उठा दी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये माहेला जयवर्धने और लाहिरु थिरिमने ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इन दोनों बल्लेबाजों ने देखते ही देखते 156 रनों की साझेदारी कर दी। 212 रनों के कुल स्कोर पर तेजी से रन बनाने के चक्कर में जयवर्धने तल्हा का शिकार बने। जयवर्धने ने शानदार 75 रन बनाए। जयवर्धने का बाद बल्लेबाजी करने आये अशन प्रियंजन कुछ खास नहीं कर सके और 13 रन बनाकर जुनैद का शिकार बने। इसके बाद थिरिमने भी लक्ष्य से 14 रन पहले 101 रन बनाकर अजमल का शिकार बने। मैथ्यूज और डी सिल्वा ने श्रीलंका को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Trending

इसके पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम को शुरुआती झटके लगे। लसिथ मलिंगा ने एक के बाद एक लगातार तीन विकेट चटकाकर उसे बैकफुट पर ला दिया था। लेकिन, कप्तान मिस्बाह और फवाद ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए पाक को संभाल लिया। उसके बाद उमर अकमल ने आते ही तेज बल्लेबाजी शुरू की जिसकी बदौलत पाकिस्तान 260 रन के स्कोर तक पहुंच सका।

पाकिस्तान की पारी में गिरे सभी विकेट लसिथ मलिंगा के खाते में गए। टूर्नामेंट में यह दूसरा मौका है जब उन्होंने एक मैच में 5 विकेट चटकाए हों। उन्होंने पाकिस्तान के दोनों ओपनर शरजील खान और अहमद शेहजाद को तो मात्र 17 रन के टीम स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया था।

जोरदार शुरुआत करने वाले कप्तान मिस्बाह उल हक भी लसिथ मलिंगा के शिकार बने। उन्होंने परेरा के हाथों लपके जाने से पहले 98 गेंदों का समाना किया और 65 रन में 3 चौके व दो छक्के लगाए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement