पाक मैनेजर द्वारा खिलाड़ियों के मीडिया से बात करने पर लगे प्रतिबंध से पत्रकार खफा
ढाका/नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.) । पाकिस्तानी पत्रकार टीम मैनेजर जाकिर खान द्वारा टी20 विश्व कप कवर कर रहे खिलाड़ियों के मीडिया से बात करने पर लगाई गई रोक से खफा हैं। ‘जंग’ और ‘एक्सप्रेस’ अखबारों के पत्रकारों द्वारा ढाका
ढाका/नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.) । पाकिस्तानी पत्रकार टीम मैनेजर जाकिर खान द्वारा टी20 विश्व कप कवर कर रहे खिलाड़ियों के मीडिया से बात करने पर लगाई गई रोक से खफा हैं। ‘जंग’ और ‘एक्सप्रेस’ अखबारों के पत्रकारों द्वारा ढाका से दी गई खबरों के अनुसार जाकिर ने कप्तान और मुख्य कोच के अलावा बाकी सभी खिलाड़ियों के मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी है।
पूर्व तेज गेंदबाज और पीसीबी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मामलों के निदेशक जाकिर को एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिये टीम मैनेजर बनाया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार जाकिर ने पाकिस्तानी और अंतरराष्ट्रीय मीडिया से साफ तौर पर कहा है कि कप्तान और मुख्य कोच के अलावा कोई मीडिया से बात नहीं करेगा। कुछ पाकिस्तानी पत्रकारों ने ढाका में मौजूद पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी से इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने सकारात्मक जवाब नहीं दिया। जंग की रिपोर्ट में कहा गया कि जाकिर ने कहा है कि मीडिया के मामले में हम इसी नीति का पालन करते आये हैं और बोर्ड अध्यक्ष भी इसके पालन में दखल नहीं देंगे भले ही मीडिया उनसे इसकी शिकायत करे।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील