मुदगल कमेटी से जुड़े सौरव गांगुली
8 जून ( नई दिल्ली) । आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई मुदगल कमेटी के साथ इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली क्रिकेटर विशेषज्ञ की तौर पर जुड़ गए हैं। वह इस जांच
8 जून ( नई दिल्ली) । आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई मुदगल कमेटी के साथ इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली क्रिकेटर विशेषज्ञ की तौर पर जुड़ गए हैं। वह इस जांच में मुदगल कमेटी की मदद करेंगे।
हाईकोर्ट के पूर्व जज मुकुल मुदगल की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में एल नागेश्वर राव (एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया), वरिष्ठ वकील निलय दत्ता और पूर्व आईपीएस अधिकारी बी बी मिश्रा भी शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई और चेन्नई पुलिस के एक-एक अधिकारी भी इस जांच में मुदगल कमेटी की मदद करेंगे।
Trending
मुदगल कमेटी द्वारा कई क्रिकेटरों को नाम पर चर्चा की गई थी लेकिन अंत में सौरव गांगुली को चुना गया। मुदगल ने कहा की हमने सौरव गांगुली से जांच पैनल के साथ जुड़ने के लिए आग्रह किया था औऱ वह इसके लिए तैयार हो गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने मुदगल कमेटी को इस मामले में जांच के लिए ऐसे क्रिकेटर को चुनने का निर्देश दिया था तो अपने ईमानदारी के लिए जाना जाता हो।