वानखेड़े से चिन्नास्वामी शिफ्ट हुआ आईपीएल 7 का फाइनल
11 मई (दिल्ली) । आईपीएल का फाइनल देखेने के लिए जो लोग मुंबई जाने के बारे मे सोच रहे थे उन्हें अब बेंगलूरू की तरफ रूख करना होगा। 1 जून को होने आईपीएल 7 के फाइनल मैच को मुंबई के
11 मई (दिल्ली) । आईपीएल का फाइनल देखेने के लिए जो लोग मुंबई जाने के बारे मे सोच रहे थे उन्हें अब बेंगलूरू की तरफ रूख करना होगा। 1 जून को होने आईपीएल 7 के फाइनल मैच को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से बेंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शिफ्ट कर दिया गया है। शनिवार को हुई आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में ये फैसला लिया गया। बीसीसीआई ने एक प्रैस रीलिज जारी कर इस बारे में सूचना दी है जिसमें ऐसा किए जाने के कारणों के बारे में नहीं बताया गया है
ऐसा करने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। पहला यह है कि एमसीए में एन श्रीनिवासन का विरोधी गुट है। इसमें कई अधिकारी भी शामिल हैं। इसलिए ये फैसला लिया गया है। वहीं एक अधिकारी ने कहा है कि वानखेड़े स्टेडियम के हॉस्पिटैलिटी बॉक्स काफी तंग है और बोर्ड ने फाइनल मैच के लिए कई हाइप्रोफाइल लोगों को इनवाइट किया है जिसमें संयुक्त अरब अमीरात सरकार के बड़े मंत्री भी शामिल हैं। इन सब चीजों को ध्यान ने रखकर फाइनल को शिफ्ट किया गया है।
Trending