Advertisement

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए भारत को ढूंढने होंगे तेज गेंदबाज-ब्रेटली

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने आईसीसी विश्व कप 2015 फाइनल में अपनी घरेलू टीम ऑस्ट्रेलिया और मौजूदा चैम्पियन भारत के बीच मैच की इच्छा जतायी है। ली ने कहा है कि

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 07:10 AM

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने आईसीसी विश्व कप 2015 फाइनल में अपनी घरेलू टीम ऑस्ट्रेलिया और मौजूदा चैम्पियन भारत के बीच मैच की इच्छा जतायी है। ली ने कहा है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फाइनल शानदार और बेजोड़ होगा। स्टेडियम खचाखच भरा होगा। भारत के बल्लेबाज काफी अच्छे हैं और उसके स्पिनर शानदार हैं। ली ने कहा है कि भारत को दिखाना होगा कि उसके पास दबदबा बनाने वाले तेज गेंदबाज हैं, क्योंकि विकेट तेज और उछाल भरे होंगे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उन्हें तेज गेंदबाज ढूंढने होंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 07:10 AM

टूरिज्म विक्टोरिया द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को काफी श्रेय दिया। ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल इंग्लैंड में एशेज में हार के अलावा भारत में टेस्ट शृंखला में वाइटवाश का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, यह सामान्य सी बात है। ऑस्ट्रेलिया 2015 विश्व कप की मेजबानी करेगा और हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

Trending

उन्होंने कहा कि मिशेल जानसन शानदार रहा और उसने अपनी मूछ के साथ पासा पलटकर रख दिया। वह तेज और आक्रामक है और उसने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का चेहरा बदल दिया। ली ने कहा, इसके अलावा (विकेटकीपर बल्लेबाज) ब्रैड हैडिन और कोच डेरेन लीमैन भी हैं, जिन्होंने खिलाड़ियों को अधिक सहज बनाया। उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला और काफी अच्छी टीम लग रहे हैं। ली ने जानसन की सफलता का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया क्योंकि ऐसा समय ऐसा लग रहा था कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में उनकी भूमिका लगभग समाप्त हो गई है।

एमसीजी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 14 फरवरी को शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के फाइनल की 29 मार्च को मेजबानी करेगा। ली आईसीसी विश्व कप और विक्टोरिया टूरिज्म के ब्रांड दूत हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

Advertisement

TAGS
Advertisement