वेस्टइंडीज ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों से हराया
सावर/नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.) । वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभ्यास मैच में 16 रनों से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया दियांद्रा डोटिन
सावर/नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.) । वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभ्यास मैच में 16 रनों से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया दियांद्रा डोटिन (नाबाद 78) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी से वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 144 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट पर 128 रन ही बना सकी।
कैरेबियाई महिला टीम की ओर से डोटिन ने 48 गेंदों में 12 बेहतरीन चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद 78 रन बनाए जबकि स्टेफनी टेलर ने नाबाद 11 रन जोड़े। दोनो क्रिकेटरों ने चौथे विकेट के लिए 50 रनों की अविजित साझेदारी भी की। ऑस्ट्रेलिया की जेसी जॉनसन ने 24 रन पर वेस्टइंडीज के दो विकेट लिए जबकि एल्सी पैरी को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर डेलिसा किमिंसे ने सर्वाधिक 26रन बनाए जबकि एलेक्स ब्लैकवेल 23 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुई। वेस्टइंडीज की ओर से अनीसा मोहम्मद ने 25 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि शैनेल डेले ने दो विकेट और डोटिन ने एक विकेट लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
Trending