श्रीनिवासन पर बढा बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ने का दबाव
नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.) । पूर्व क्रिकेटरों और प्रशासकों ने एन.श्रीनिवासन से सर्वोच्च न्यायालय की सलाह का सम्मान करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ने की मांग की है। पूर्व क्रिकेटरों मोहिंदर अमरनाथ, बिशन सिंह बेदी और राजस्थान क्रिकेट संघ
नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.) । पूर्व क्रिकेटरों और प्रशासकों ने एन.श्रीनिवासन से सर्वोच्च न्यायालय की सलाह का सम्मान करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ने की मांग की है। पूर्व क्रिकेटरों मोहिंदर अमरनाथ, बिशन सिंह बेदी और राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष किशोर रूंगटा ने कहा कि श्रीनिवासन को अब पद छोड़ देना चाहिये। बीसीसीआई उपाध्यक्ष शिवलाल यादव ने भी कहा कि वे सर्वोच्च न्यायालय की सलाह पर अमल करेंगे।
यादव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दे दिया है और इसे कोई चुनौती नहीं दे सकता। हमें इसका सम्मान करना होगा। चूंकि न्यायालय ने फैसला दिया है तो इसका प्रतिकार करने या इस पर राय देने का सवाल ही नहीं उठता। बीसीसीआई इस पर अमल करेगी। यह पूछने पर कि क्या वह पद संभालने को तैयार हैं, उन्होंने कहा कि बिल्कुल। मैं किसी भी जिम्मेदारी को निभाने के लिये तैयार हूं। पूर्व क्रिकेटर और भारत की 1983 विश्व कप जीत के नायक अमरनाथ ने कहा कि खेल किसी भी व्यक्ति से बड़ा है और भारतीय क्रिकेट के हित में श्रीनिवासन को इस्तीफा दे देना चाहिये। उन्होंने कहा कि खेल के हित में उन्हें पद छोड़कर जांच पूरी होने देना चाहिये। उन्हें कानून और सु्प्रीम कोर्ट की सलाह का सम्मान करना चाहिये।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील