तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) और पथुम निसांका (Pathum Nissanka) के अर्धशतकों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन का स्कोर बनाया।
श्रीलंका की तरफ से दुनिथ वेल्लालागे ने 66(65)*, पथुम निसांका ने 56(75) और वानिंदु हसरंगा ने 24(35) रनों की पारियां खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2 -2 विकेट अक्षर पटेल अर्शदीप सिंह ने हासिल किये। एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे , अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।