लाबुशेन और सिराज के बीच हुई गर्मा-गर्मी, गेंदबाज ने गुस्से में बल्लेबाज की और फेंकी गेंद, देखें Video
एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली।
सिराज जब 24वें ओवर की 5वीं गेंद डालने ही जा रहे थे लाबुशेन ने उन्हें…
एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली।
सिराज जब 24वें ओवर की 5वीं गेंद डालने ही जा रहे थे लाबुशेन ने उन्हें रोक दिया, जिससे तेज गेंदबाज काफी नाराज हो गया। जब सिराज रन अप लेने के लिए दौड़े, तब ग्राउंड स्टाफ एक चीज़ (बीयर स्नेक) को साइट स्क्रीन के पीछे से लेकर जा रहा था। लाबुशेन ने सिराज को अपना रन रोकने के लिए इशारा किया, जिसके बाद सिराज ने गुस्से में आकर गेंद स्टम्प्स की ओर फेंकी और लाबुशेन को गुस्से में कुछ शब्द कहे। सिराज को अपने पीछे साइट स्क्रीन के पीछे क्या चल रहा था इसकी कोई जानकारी नहीं थी। लाबुशेन ने सिराज के साथ कोई बहस नहीं की और बढ़ते तनाव को शांत करने के लिए बस मुस्कुरा दिए।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) December 6, 2024
पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारत पहले ही दिन 44.1 ओवर में 180 के स्कोर पर ढेर हो गया। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन तक स्टंप्स तक पहली पारी में 33 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए है।