WPL 2024: वो 3 खिलाड़ी, जिनके ऑक्शन में अनसोल्ड रहने से दुनिया रह गई Shocked
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का ऑक्शन समाप्त हो चुका है। इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी जबकि कई खिलाड़ी अनलक्की रहे क्योंकि उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। नीलामी में कुल 165 क्रिकेटरों पर बोली लगी और इन 165 खिलाड़ियों में से 104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी (14 देशों से)…
Advertisement
WPL 2024: वो 3 खिलाड़ी, जिनके ऑक्शन में अनसोल्ड रहने से दुनिया रह गई Shocked
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का ऑक्शन समाप्त हो चुका है। इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी जबकि कई खिलाड़ी अनलक्की रहे क्योंकि उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। नीलामी में कुल 165 क्रिकेटरों पर बोली लगी और इन 165 खिलाड़ियों में से 104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी (14 देशों से) थे, जिनमें से 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से थे। ऑक्शन में एनाबेल सदरलैंड और काशवी गौतम सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं, इन दोनों को 2 करोड़ रु की भारी रकम पर खरीदा गया।