3rd T20I: नुवान तुषारा ने BAN के खिलाफ दिखाई अपनी दहशत, हैट्रिक लेते हुए SL को दिलाई शानदार जीत, देखें Video
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान तुषारा (Nuwan Thushara) ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों में की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में हैट्रिक लेते हुए अपनी टीम को 28 रन जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तुषारा 5वें श्रीलंकाई गेंदबाज है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ली है। इसी के…
Advertisement
3rd T20I: नुवान तुषारा ने BAN के खिलाफ दिखाई अपनी दहशत, हैट्रिक लेते हुए SL को दिलाई शानदार जीत, देख
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान तुषारा (Nuwan Thushara) ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों में की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में हैट्रिक लेते हुए अपनी टीम को 28 रन जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तुषारा 5वें श्रीलंकाई गेंदबाज है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ली है। इसी के साथ मेहमान श्रीलंका यह सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट में खेला गया था।