WPL 2024: हेमलता और कप्तान मूनी ने जड़े अर्धशतक, गुजरात ने मुंबई को दिया 191 रन का लक्ष्य
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 16वें मैच में गुजरात जायंट्स ने दयालन हेमलता (Dayalan Hemalatha) और कप्तान बेथ मूनी (Beth Mooney) के अर्धशतकों की मदद से मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 190 रन का स्कोर बनाया।
गुजरात की तरफ से सबसे…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 16वें मैच में गुजरात जायंट्स ने दयालन हेमलता (Dayalan Hemalatha) और कप्तान बेथ मूनी (Beth Mooney) के अर्धशतकों की मदद से मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 190 रन का स्कोर बनाया।
गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन दयालन हेमलता ने बनाये। उन्होंने 40 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान बेथ मूनी ने 35 गेंद में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हेमलता और मूनी ने दूसरे विकेट के लिए 121 (62) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट सायका इशाक ने हासिल किये। शबनीम इस्माइल, हेले मैथ्यूज, पूजा वस्त्राकर और सजीवन सजना ने एक-एक विकेट लिया।
मुंबई इंडियंस वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, सायका इशाक।
गुजरात जायंट्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: लॉरा वोल्वार्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, शबनम शकील।