श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान तुषारा (Nuwan Thushara) ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों में की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में हैट्रिक लेते हुए अपनी टीम को 28 रन जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तुषारा 5वें श्रीलंकाई गेंदबाज है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ली है। इसी के साथ मेहमान श्रीलंका यह सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट में खेला गया था।
पारी का चौथा ओवर करने आये दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तुषारा ने दूसरी गेंद ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ डाली। गेंद टप्पा पड़ने के बाद थोड़ा नीचे रही। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो इस गेंद को अच्छे से समझ नहीं पाए और 1(6) रन के स्कोर पर बोल्ड हो गए। अगली गेंद अच्छी लेंथ पर तेज गति से स्टंप की ओर डाली। तौहीद हृदोय ने इस गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन गेंद टप्पा पड़ने के बाद मूव हुई और ऑफ स्टंप से जा टकराई।
An underdog's Hat-trick.
— Honey Badger (@HoneyBadgerMood) March 9, 2024
The accuracy with the slinger.
Nuwan Thushara's Hat-trick
Overlooked by all because of Matheesha Pathirana.
Glad that he is getting opportunities.#BANvSL @NuwanThushara53 @OfficialSLC pic.twitter.com/CoE4QakaNU
इसके बाद ओवर की चौथी गेंद तुषारा ने महमूदुल्लाह को तेज गति से मिडिल स्टंप की ओर डाली। हालांकि बल्लेबाज ने DRS का विकल्प चुना लेकिन फैसला तेज गेंदबाज के पक्ष में गया और उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। उन्होंने चौथा ओवर मेडन डाला। हृदोय और महमूदुल्लाह गोल्डन डक पर आउट हुए। आपको बता दे कि नुवान को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ में खरीदा था। वो इस समय जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे है। वो मुंबई के लिए बहुत बढ़िया है।