Advertisement

3rd T20I: नुवान तुषारा ने BAN के खिलाफ दिखाई अपनी दहशत, हैट्रिक लेते हुए SL को दिलाई शानदार जीत, देखें Video

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों में की T20I सीरीज के आखिरी मैच में हैट्रिक लेते हुए अपनी टीम को 28 रन जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
3rd T20I: नुवान तुषारा ने BAN के खिलाफ दिखाई अपनी दहशत, हैट्रिक लेते हुए SL को दिलाई शानदार जीत, देख
3rd T20I: नुवान तुषारा ने BAN के खिलाफ दिखाई अपनी दहशत, हैट्रिक लेते हुए SL को दिलाई शानदार जीत, देख (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 09, 2024 • 08:17 PM

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान तुषारा (Nuwan Thushara) ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों में की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में हैट्रिक लेते हुए अपनी टीम को 28 रन जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तुषारा 5वें श्रीलंकाई गेंदबाज है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ली है। इसी के साथ मेहमान श्रीलंका यह सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट में खेला गया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 09, 2024 • 08:17 PM

पारी का चौथा ओवर करने आये दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तुषारा ने दूसरी गेंद ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ डाली। गेंद टप्पा पड़ने के बाद थोड़ा नीचे रही। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो इस गेंद को अच्छे से समझ नहीं पाए और 1(6) रन के स्कोर पर बोल्ड हो गए। अगली गेंद अच्छी लेंथ पर तेज गति से स्टंप की ओर डाली। तौहीद हृदोय ने इस गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन गेंद टप्पा पड़ने के बाद मूव हुई और ऑफ स्टंप से जा टकराई।

Trending

इसके बाद ओवर की चौथी गेंद तुषारा ने महमूदुल्लाह को तेज गति से मिडिल स्टंप की ओर डाली। हालांकि बल्लेबाज ने DRS का विकल्प चुना लेकिन फैसला तेज गेंदबाज के पक्ष में गया और उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। उन्होंने चौथा ओवर मेडन डाला। हृदोय और महमूदुल्लाह गोल्डन डक पर आउट हुए। आपको बता दे कि नुवान को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ में खरीदा था। वो इस समय जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे है। वो मुंबई के लिए बहुत बढ़िया है। 

Also Read: Live Score

तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेंडिस के अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट तस्कीन अहमद रिशाद हुसैन ने चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19.4 ओवरों में 146 के स्कोर पर ढेर हो गयी। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट नुवान तुषारा ने चटकाए। इसके लिए उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 20 रन खर्चे। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला। 

Advertisement

Advertisement