रोहित शर्मा ने शतक जड़ते हुए तोड़ा वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज का बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी अपना दबदबा दिखा रहे है। भारतीय कप्तान ने शुक्रवार, 8 मार्च को धर्मशाला में अपना 12वां टेस्ट शतक बनाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। इसी शतक के साथ…
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी अपना दबदबा दिखा रहे है। भारतीय कप्तान ने शुक्रवार, 8 मार्च को धर्मशाला में अपना 12वां टेस्ट शतक बनाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। इसी शतक के साथ उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामलें में क्रिस गेल को पछाड़ दिया है।
सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर: 49
सचिन तेंदुलकर: 45
रोहित शर्मा: 43
क्रिस गेल: 42
सनथ जयसूर्या: 41
रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 162 गेंद में 13 चौको और 3 छक्कों की मदद से 103 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने 150 गेंद में 12 चौको और 5 छक्कों की मदद से 110 रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों की शतकीय पारियों की मदद से भारत पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 120 ओवर में 8 विकेट खोकर 473 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। उन्होंने इंग्लैंड पर 255 रन की लीड ले ली है। इंग्लैंड की पहली पारी 218 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी।