CWC 2023: पॉइंट्स टेबल पर फिर हुआ उलटफेर, नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान से ऊपर पहुंचा अफगानिस्तान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (3 नवंबर) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कप्तान हशमुल्लाह शहीदा (52) और रहमत शाह (56) के अर्धशतक के दम पर नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम को 7 विकेट से धूल चटाकर दो महत्वपूर्ण अंक और अपनी चौथी जीत हासिल कर ली…
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (3 नवंबर) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कप्तान हशमुल्लाह शहीदा (52) और रहमत शाह (56) के अर्धशतक के दम पर नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम को 7 विकेट से धूल चटाकर दो महत्वपूर्ण अंक और अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है।
इस मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम ने सिब्रांड इगल्ब्रेष्ट (58) और मैक्स ओडॉड(42) की पारियों के दम पर 180 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने महज 31.2 ओवर में 181 रन बनाकर जीत हासिल की। रहमत शाह और हशमतुल्लाह शहीदी के अलावा अजमतुल्लाह ओमरजाई ने भी 28 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मब नबी सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 9.3 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट भी झटके। पॉइंट्स टेबल पर अब अफगानिस्तान पाकिस्तान से ऊपर यानी पांचवें पायदान पर पहुंच चुका है।