अंजिक्य रहाणे फिर 0 पर हुए आउट, ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
भारतीय उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का इंग्लैंड दौरे पर खराब फॉर्म जारी है। केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 0 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें क्रिस वोक्स ने एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहली पारी में रहाणे के…
भारतीय उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का इंग्लैंड दौरे पर खराब फॉर्म जारी है। केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 0 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें क्रिस वोक्स ने एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहली पारी में रहाणे के बल्ले से सिर्फ 14 रन निकले थे।
रहाणे ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह विदेशी सरजमीं पर एक वेन्यू पर टेस्ट में तीन बार 0 पर आउट होने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। रहाणे इससे पहले 2014 और 2018 में केनिंग्टन ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में 0 पर आउट हुए थे।
रहाणे ने इस सीरीज के चार टेस्ट मैच की सात पारियों में सिर्फ 109 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल हैं। सिर्फ दो मुकाबले खेलने वाले शार्दुल ठाकुर भी रनों के मामले में उनसे आगे हैं।