राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बतौर हेड कोच कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद खत्म हो गया था। उनकी जगह पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नया हेड कोच बनाया गया। है हालांकि नए हेड कोच के लिए रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग और आशीष नेहरा (Ashish Nehra) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहा था। अब नेहरा ने खुलासा किया है कि उन्होंने भारत का हेड कोच बनने के लिए अप्लाई क्यों नहीं किया। हालांकि नेहरा आईपीएल में बतौर हेड कोच अच्छा काम कर चुके हैं।
नेहरा ने कहा कि, "मेरी कभी उस तरह सोच नहीं गई है। मेरे बच्चे यंग हैं, जीजी (गौतम गंभीर) के बच्चे भी अभी यंग हैं पर सबकी सोच अलग-अलग होती है, तो मैं जहां हूं बहुत खुश हूं। मैं नौ महीने तक ट्रैवल करने के मूड में नहीं हूं।" आपको बता दे कि गंभीर और डब्ल्यूवी रमन स्पष्ट रूप से केवल दो लोग थे, जिन्होंने रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग और महेला जयवर्धने जैसे कई हाई-प्रोफाइल नामों के बाद हेड कोच के लिए अप्लाई किया था।