भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम यह मैच हार जाएगी लेकिन फिर बल्लेबाजी करने आए आर अश्विन और हनुमा विहारी ने छठे विकेट के लिए 259 गेंदों का सामना करते हुए 62 रनों की नाबाद साझेदारी की।
यह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाजी जोड़ी का छठे विकेट के लिए सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह और वीवीएस लक्ष्मण के नाम था जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच की पारी में छठे विकेट के लिए 137 गेंद खेले थे।
इसके अलावा गांगुली और लक्ष्मण की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 122 गेंद खेलने का रिकॉर्ड बनाया था।
चौथे नंबर पर फिर से धोनी और कोहली की जोड़ी का नाम दर्ज है जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में छठे विकेट के लिए 122 गेंदों का सामना किया था।