एशिया कप 2023 का तीसरा मैच जो भारत और पाकिस्तान के बीच था वो बारिश के कारण रद्द हो गया है। भारतीय पारी जब 266 के स्कोर पर सिमटी थी। उसके बाद से बारिश शुरू हो गयी और फिर रुकी ही नहीं। पाकिस्तान की बल्लेबाजी आ नहीं पायी। अंपायर्स ने काफी इंतजार करने के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना था।
भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में 266 पर सिमट गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या के बल्ले से निकले। उन्होंने 90 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्के की मदद से 87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने 82(81) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। ये ईशान का पाकिस्तान के खिलाफ और एशिया कप में पहला मैच है। किशन-हार्दिक ने 5वें विकेट के लिए 138(141) रन की साझेदारी की। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए। 3-3 विकेट हारिस रउफ और नसीम शाह ने लिए।