एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला जा रहा है। हालांकि मैच की शुरुआत से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने पिच रिपोर्ट बताई थी। रिपोर्ट को बताने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, वसीम अकरम ने मांजरेकर को ट्रोल किया।
अकरम ने कहा कि, "अगर मैं बल्लेबाज होता, तो उस पिच रिपोर्ट को सुनने के बाद बहुत कन्फ्यूज हो जाता। यह स्विंग करेगा, स्पिनरों को टर्न मिलेगा, यह दो गति वाला हो सकता है और बल्लेबाज शतक बनाएंगे।"
संजय मांजरेकर ने पिच रिपोर्ट के दौरान कहा था कि, "एक हाई क्वॉलिटी और शानदार पिच। तेज गेंदबाजों को कुछ सीम मिल सकती है, स्पिनरों को कुछ टर्न मिलेगा और एक अच्छा बल्लेबाज भी इस विकेट पर शतक बना सकता है। डीएलएस मैच में अपनी भूमिका निभा सकता है, टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकता है।"
भारत इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में 266 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से ईशान किशन (82) और हार्दिक पांड्या (87) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं पाकिस्तानी पारी बारिश के कारण शुरू नहीं हो पायी है।