स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को सम्मनजनक स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 90 गेंदों में 87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। वो छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। अपनी इस पारी की वजह से वो नंबर 6 या उससे निचले स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीयों में 50+ स्कोर मेंस एशिया कप में बनाने के मामलें में टॉप पर आ गए है।
नंबर 6 या उससे नीचे के बल्लेबाजों द्वारा 50+ स्कोर मेंस एशिया कप में बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
50+ scores by Indian No.6 or lower batters
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 2, 2023
in men's Asia Cup:
87 - Hardik Pandya v PAK, 2023
58 - Rohit Sharma v PAK, 2008
52* - Ravindra Jadeja v PAK, 2014
50 - Sanjay Manjrekar v PAK, 1995
in women's Asia Cup:
53 - Rumeli Dhar v PAK, 2006
All are against Pakistan.#AsiaCup pic.twitter.com/asFSuBcDMg
87- हार्दिक पांड्या बनाम पाकिस्तान, 2023
58 - रोहित शर्मा बनाम पाकिस्तान, 2008
52* - रवीन्द्र जड़ेजा बनाम पाकिस्तान, 2014
50 - संजय मांजरेकर बनाम पाकिस्तान, 1995
भारत एशिया कप 2023 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में 266 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। हार्दिक के अलावा ईशान किशन ने 81 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए।