सिडनी टेस्ट,लंच रिपोर्ट : जडेजा-बुमराह की बदौलत टीम इंडिया का वापसी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 249/5

भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 249 रन बना लिए हैं। कैमरून ग्रीन (0) के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा और इसके साथ ही अंपायर्स ने लंच की घोषणा कर दी। स्टीव स्मिथ नाबाद 76 रन पर पवेलियन लौटे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन खेलने उतरी थी। रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम की वापसी कराई और मेजबान टीम को डबल झटका दिया। जडेजा ने पहले शानदार बल्लेबाजी कर रहे मार्नस लाबुशेन (91) और फिर मैथ्यू वेड (13) को अपना शिकार बनाया।
ग्रीन के रूप में जसप्रीत बुमराह को मैच की अपनी पहली सफलता मिली।