1st T20I: डेविड वॉर्नर ने ठोका तूफानी पचासा, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दिया 214 रनों का लक्ष्य
डेविड वॉर्नर के तूफानी अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने होबार्ट में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत तूफानी रही और…
डेविड वॉर्नर के तूफानी अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने होबार्ट में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत तूफानी रही और वॉर्नर ने जोश इंग्लिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। अपने 100वें टी-20 इंटरनेशनल में शानदार पारी खेलते हुए वॉर्नर ने 36 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। वहीं इंग्लिस ने 25 गेंदों में 38 रन की पारी खेली।
नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए टिम डेविड ने 17 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए।
Australia post 213/7 against West Indies in 1st T20I.
Scorecard @ https://t.co/7AdbxxStaO#WIvAUS #DavidWarner pic.twitter.com/i1eRP3KRkb— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 9, 2024
वेस्टइंटीज के लिए आंद्रे रसेल ने 3 विकेट, अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट, जेसन होल्डर औऱ रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट हासिल किया।
टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जोश हेज़लवुड।
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, जेसन होल्डर।