ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज कोलिन मैक्डोनाल्ड (Colin Mcdonald) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। ऑस्ट्रेलिया के 191वें टेस्ट क्रिकेटर मैक्डोनाल्ड ने देश के लिए 47 टेस्ट मैच खेले थे। वह ऑस्ट्रेलिया के महान सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते थे।
मैक्डोनाल्ड ने अपना टेस्ट पदार्पण रिची बेनो और जॉर्ज थॉमस के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 1952 में गाबा में किया था। उन्होंने 39.32 की औसत से 3,107 टेस्ट रन बनाए जिसमें पांच शतक शामिल रहे।
क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मैकडॉनल्ड ने टेनिस से प्रशासनिक भूमिका निभाई और क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में में भी काम किया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) चेयरमैन इर्ल एडिंग्स ने एक बयान में कहा, "कोलिन हमेशा विक्टोरिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी के तौर पर गिने जाएंगे। वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ निडर थे और स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में और इंग्लैंड, कैरिबियन, दक्षिण अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान के दौरों पर भी शानदार बल्लेबाजी की थी।"
We are today mourning the loss of Colin McDonald (pictured bottom right), Australia's 191st men's Test cricketer, who has passed away aged 92.
— Cricket Australia (@CricketAus) January 11, 2021
Our sincere condolences and best wishes go out to Colin's family. pic.twitter.com/89107fdxwO