पांचवें और आखिरी दिन भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को दिन का एक ओवर बाकी रहते हुए ड्रॉ करा दिया। इसके साथ ही चार मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर बनी हुई है। चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। देखें सिडनी टेस्ट का पूरा स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया से मिले 407 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 334 रन बनाए है और शानदार वापसी कराई। हनुमा विहारी (23) और रविचंद्रन अश्विन (39) नाबाद पवेलियन लौटे। दोनों क्रीज पर जमे रहे औऱ करीब 44 ओवर बल्लेबाजी की।
टी टाइम तक हनुमा विहारी 4 और रविचंद्रन अश्विन सात रनों पर खेल रहे थे। भारत को आखिरी सत्र में जीत के लिए 36 ओवरों में 107 रन बनाने थे और ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट की दरकार थी। बना भारत ने दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा (77) और ऋषभ पंत (97) के विकेट गंवाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में नाथन लॉयन और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट चटकाए और पैट कमिंस के खाते में एक विकेट आया।