शिवा, चौहान, प्रसाद सहित 5 का इंटरव्यू के लिए चयन : मदन लाल

BCCI
नई दिल्ली, 4 मार्च - बीसीसीआई की नई सीएसी ने मंगलवार को पहली बार बैठक की और चयनकर्ताओं के खाली पड़े दो स्थानों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया, जिन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सीएसी के सदस्य मदन लाल ने आईएएनएस से कहा कि उनकी, आरपी सिंह और सुलक्षणा नायक की टीम ने उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं और पांच लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
मदन लाल ने कहा, "हमने आज बैठक की और पांच लोगों के नाम शॉर्टलिस्ट किए, जिन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ये पांच लोग लक्ष्मण शिव रामकृष्णन, वेंकटेश प्रसाद, सुनील जोशी, हरविंदर सिंह और राजेश चौहान हैं।"
पूर्व मुख्य चयनकर्ता एम.एस. के प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म होने के बाद से चयन समिति में दो जगह खाली पड़ी हैं, जिन पर भर्ती की जानी है।
आईएएनएस
Advertisement
Read Full News: शिवा, चौहान, प्रसाद सहित 5 का इंटरव्यू के लिए चयन : मदन लाल
Latest Cricket News In Hindi