जुलाई में होने 100 बॉल वाले टूर्नामेंट जीतने वाली टीम पर होगी करोड़ों रुपये की बरसात
लंदन, 4 मार्च | द हंड्रेड टूर्नामेंट के पहले संस्करण में महिला और पुरुष वर्ग में पुरस्कार राशि बराबर होगी। 600,000 पाउंड यानी करीब 5 करोड़ 63 लाख रुपये की राशि को दोनों वर्गों में बराबर बांटी जाएगी। द हंड्रेड 100 बॉल का प्रारूप है जो इस साल जुलाई में लांच होने जा रहा है। यह महिला और पुरुष दोनों वर्गों में खेला जाएगा।
द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट की मुखिया बेथ बारेट ने कहा, "हम अपने क्रिकेट को दोनों वर्गो में समान तवज्जो देने की मुहिम को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। हम इस बात को भी जानते हैं कि इसमें अभी काफी काम किया जाना बाकी है, लेकिन यह सही दिशा में लिया गया कदम है। यह महिला खिलाड़ियों के लिए सम्मान है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi