एशिया कप से पहले बांग्लादेश का ये स्टार खिलाड़ी चोट के कारण हो सकता है बाहर
एशिया कप को शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है और इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं बांग्लादेश को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक बड़ा झटक लग सकता है क्योंकि दिग्गज बल्लेबाज और वनडे कप्तान तमीम इकबाल (Tamim…
एशिया कप को शुरू होने में कुछ ही समय रह गया है और इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं बांग्लादेश को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक बड़ा झटक लग सकता है क्योंकि दिग्गज बल्लेबाज और वनडे कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) पीठ की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो सकते हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 241 मैच खेले है और 36.62 के स्ट्राइक रेट की मदद से 8313 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 56 अर्धशतक देखने को मिले है। वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 158 रन रहा है। तमीम ने कुछ समय पहले संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था लेकिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के कारण अगले ही दिन संन्यास का फैसला वापस ले लिया था।