IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों के वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 1:30 बजे से चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले खेले गए दो मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 मैच जीतकर सीरीज बराबर कर ली है।
सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीदें है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबलों में उनका बल्ला जमकर आग उगलता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक चार सीरीज निर्णायक मुकाबलों में 393 रन बनाएं हैं। जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल हैं। उन्होंने 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की दोहरा शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने 2019 में मेलबोर्न में 9 रन बनाए थे। वहीं, उसी साल दिल्ली में उन्होंने 56 रन बनाएं थे। जबकि, 2020 में बेंगलुरु में खेले गये मुकाबले में रोहित ने 119 रनों की पारी खेली थी।