इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रन बनाने में नाकाम रहे है। दाएं हाथ के बल्लेबाज रूट 2 मैचों में 13.00 की औसत से 52 रन ही बना पाए हैं। इस वजह से कई पूर्व क्रिकेटर्स द्वारा उनकी आलोचना की जा रही है। ऐसे में इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने रुट का समर्थन किया है।
"वह एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है और इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी जितने अच्छे है। दूसरी पारी में उसकी पद्धति, जबकि लोग आउट होने पर ध्यान दे रहे थे, वह मैदान पर जमने की कोशिश कर रहे थे ताकि वह रन बना सके। यह वह बहादुरी है जो आपको कभी-कभी निभानी पड़ती है और कभी-कभी आप ऐसा करने में सफल भी हो जाते हैं, लेकिन खेल ऐसे ही चलता है। हमारे दृष्टिकोण से उस दृष्टिकोण में कोई संदेह नहीं है। अभी तीन टेस्ट बाकी हैं, अभी भी ढेरों रन बनाने का मौका है।" आपको बता दे कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में 15 फरवरी को खेला जाएगा।