47 साल के जैक कैलिस ने तूफानी पारी में 11 गेंदों में ठोके 50 रन,सुरेश रैना की टीम को जिताया, देखें VIDEO
मिलिंद कुमार और जैक कैलिस के तूफानी अर्धशतकों के दम पर कैलिफ़ोर्निया नाइट्स ने शनिवार (19 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेले गए यूएस मास्टर्स टी-10 लीग 2023 के चौथे मुकाबले में टेक्सास चार्जर्स को 48 रन से हरा दिया। कैलिफ़ोर्निया के 158 रन के विशाल स्कोर के जवाब में टेक्सास…
Advertisement
California Knights beat Texas Chargers by 48 runs in 4th match of US Masters T10 League 2023
मिलिंद कुमार और जैक कैलिस के तूफानी अर्धशतकों के दम पर कैलिफ़ोर्निया नाइट्स ने शनिवार (19 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेले गए यूएस मास्टर्स टी-10 लीग 2023 के चौथे मुकाबले में टेक्सास चार्जर्स को 48 रन से हरा दिया। कैलिफ़ोर्निया के 158 रन के विशाल स्कोर के जवाब में टेक्सास 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना सकी।