Advertisement

47 साल के जैक कैलिस ने तूफानी पारी में 11 गेंदों में ठोके 50 रन,सुरेश रैना की टीम को जिताया, देखें VIDEO

मिलिंद कुमार और जैक कैलिस के तूफानी अर्धशतकों के दम पर कैलिफ़ोर्निया नाइट्स ने शनिवार (19 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेले गए यूएस मास्टर्स टी-10 लीग 2023 के चौथे मुकाबले में टेक्सास चार्जर्स को 48 रन से हरा दिया।...

Advertisement
California Knights beat Texas Chargers  by 48 runs in 4th match of US Masters T10 League 2023
California Knights beat Texas Chargers  by 48 runs in 4th match of US Masters T10 League 2023 (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 20, 2023 • 12:31 PM

मिलिंद कुमार और जैक कैलिस के तूफानी अर्धशतकों के दम पर कैलिफ़ोर्निया नाइट्स ने शनिवार (19 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेले गए यूएस मास्टर्स टी-10 लीग 2023 के चौथे मुकाबले में टेक्सास चार्जर्स को 48 रन से हरा दिया। कैलिफ़ोर्निया के 158 रन के विशाल स्कोर के जवाब में टेक्सास 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना सकी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 20, 2023 • 12:31 PM

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुरेश रैना की कप्तानी वाली कैलिफ़ोर्निया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में एरॉन फिंच के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कैलिस और कुमार ने मिलकर 158 रनों की साझेदारी की। इसके बाद कैलिस और कुमार ने मिलकर 158 रनों की साझेदारी की। भारतीय मूल के मिलिंद ने 28 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए।

Trending

वहीं 47 साल के कैलिस ने 31 गेंदों में नाबाद 64, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के जड़े। अपनी पारी में 50 रन 11 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। जिसकी बदौलत टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। 

टेक्सास के लिए एकमात्र विकेट फिडेल एडवर्ड्स ने हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टेक्सास के लिए ओपनर मुख्तार अहमद ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। इसके अलावा उपुल थरंगा ने नाबाद 27 रन बनाए। बल्लेबाजी करने उतरे खिलाड़ियों में से छह तो दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

Also Read: Cricket History

कैलिफ़ोर्निया के लिए एश्ले नर्स ने 3 विकेट, पवन सुयाल, रिकार्डो पॉवेल, पीटर सिडेल औऱ सुलेमान बेन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

Advertisement

Advertisement