47 साल के जैक कैलिस ने तूफानी पारी में 11 गेंदों में ठोके 50 रन,सुरेश रैना की टीम को जिताया, देखें VIDEO
मिलिंद कुमार और जैक कैलिस के तूफानी अर्धशतकों के दम पर कैलिफ़ोर्निया नाइट्स ने शनिवार (19 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेले गए यूएस मास्टर्स टी-10 लीग 2023 के चौथे मुकाबले में टेक्सास चार्जर्स को 48 रन से हरा दिया।...
मिलिंद कुमार और जैक कैलिस के तूफानी अर्धशतकों के दम पर कैलिफ़ोर्निया नाइट्स ने शनिवार (19 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेले गए यूएस मास्टर्स टी-10 लीग 2023 के चौथे मुकाबले में टेक्सास चार्जर्स को 48 रन से हरा दिया। कैलिफ़ोर्निया के 158 रन के विशाल स्कोर के जवाब में टेक्सास 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना सकी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुरेश रैना की कप्तानी वाली कैलिफ़ोर्निया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में एरॉन फिंच के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कैलिस और कुमार ने मिलकर 158 रनों की साझेदारी की। इसके बाद कैलिस और कुमार ने मिलकर 158 रनों की साझेदारी की। भारतीय मूल के मिलिंद ने 28 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए।
Trending
वहीं 47 साल के कैलिस ने 31 गेंदों में नाबाद 64, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के जड़े। अपनी पारी में 50 रन 11 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। जिसकी बदौलत टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।
टेक्सास के लिए एकमात्र विकेट फिडेल एडवर्ड्स ने हासिल किया।
The Jacques Kallis show...!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 20, 2023
An extraordinary knock of 64* in just 31 balls by the 48 year old Kallis in the US Masters T10 League. pic.twitter.com/qgAhU8ZRH6
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टेक्सास के लिए ओपनर मुख्तार अहमद ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। इसके अलावा उपुल थरंगा ने नाबाद 27 रन बनाए। बल्लेबाजी करने उतरे खिलाड़ियों में से छह तो दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Also Read: Cricket History
कैलिफ़ोर्निया के लिए एश्ले नर्स ने 3 विकेट, पवन सुयाल, रिकार्डो पॉवेल, पीटर सिडेल औऱ सुलेमान बेन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।