CPL 2023: किंग्स ने रॉयल्स को 54 रनों से हराया, फाफ डु प्लेसिस समेत ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
मैथ्यू फ़ोर्डे (Matthew Forde) की गेंदबाजी, वहीं सीन विलियम्स (Sean Williams) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की पारियों के दम पर सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) ने शुक्रवार (18 अगस्त) को डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2023 के मुकाबले में…
मैथ्यू फ़ोर्डे (Matthew Forde) की गेंदबाजी, वहीं सीन विलियम्स (Sean Williams) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की पारियों के दम पर सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) ने शुक्रवार (18 अगस्त) को डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2023 के मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) को 54 रनों से हरा दिया। किंग्स के 201 रन के जवाब में रॉयल्स की टीम 147 रनों पर ऑलआउट हो गई। 12 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए फ़ोर्डे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।