LPL 2023: कप्तान हसरंगा के 5 विकेट की मदद से कैंडी ने एलिमिनेटर मैच में जाफना को 61 रन से दी मात
लंका प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मैच में बी-लव कैंडी ने कप्तान वानिंदु हसरंगा के 6 विकेट की मदद से जाफना किंग्स को 61 रन से हरा दिया। इसी के साथ अब कैंडी को फाइनल में पहुंचने के लिए 19 अगस्त को गाले टाइटंस से भिड़ना होगा। कैंडी ने पहले…
लंका प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मैच में बी-लव कैंडी ने कप्तान वानिंदु हसरंगा के 6 विकेट की मदद से जाफना किंग्स को 61 रन से हरा दिया। इसी के साथ अब कैंडी को फाइनल में पहुंचने के लिए 19 अगस्त को गाले टाइटंस से भिड़ना होगा। कैंडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 188 का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 79(49) रन मोहम्मद हारिस ने बनाये। जाफना की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट नुवान तुषारा ने लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स 17.2 ओवर में 127 के स्कोर पर लुढ़क गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 31(23) रन शोएब मलिक ने बनाये। कैंडी की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट कप्तान वानिंदु हसरंगा ने चटकाए। इस दौरान उन्होंने 3.2 ओवर में मात्र 9 रन खर्चे।
बी-लव कैंडी की प्लेइंग XI: मोहम्मद हारिस, फखर ज़मान, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), सहान अराचिगे, एंजेलो मैथ्यूज, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), आसिफ अली, कामिंडु मेंडिस, इसुरु उदाना, मुजीब उर रहमान, नुवान प्रदीप।
जाफना किंग्स की प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), क्रिस लिन, चरित असलांका, शोएब मलिक, डेविड मिलर, थिसारा परेरा (कप्तान), डुनित वेलालेगे, असेला गुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा।