Cricket Tales: जब इंग्लैंड के कप्तान ने दर्शकों से ग्राउंड से पानी निकालने में मांगी मदद
Cricket Tales: क्या आप जानते हैं कि बरसात रुकने और किसी भी तरह क्रिकेट शुरू होने की आँख-मिचौली में किस पुराने टेस्ट को सबसे ज्यादा याद किया गया? 1968 में ओवल में एशेज टेस्ट का आखिरी दिन- तब भी बारिश थी और तब भी इंग्लैंड टेस्ट जीतने की उम्मीद लगाए…
Cricket Tales: क्या आप जानते हैं कि बरसात रुकने और किसी भी तरह क्रिकेट शुरू होने की आँख-मिचौली में किस पुराने टेस्ट को सबसे ज्यादा याद किया गया? 1968 में ओवल में एशेज टेस्ट का आखिरी दिन- तब भी बारिश थी और तब भी इंग्लैंड टेस्ट जीतने की उम्मीद लगाए था- संयोग से बारिश रुकी तो चुनौती थी कि फटाफट ग्राउंड को खेल के लिए फिट करो। क्या किया था तब? जब वास्तव में, खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड को टेस्ट जीतने के लिए 5 विकेट लेने थे और सिर्फ 75 मिनट का समय बचा था। सोचिए कैसी क्रिकेट हुई होगी तब? अब सीधे ओवल चलते हैं-