पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ स्टेडियम मे खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपने करियर का 26वां शतक जड़ा दिया। अपनी पारी के दौरान वॉर्नर ने शाहीन अफरीदी के खिलाफ बेहतरीन छक्का जड़ा।
अफरीदी द्वारा डाले गए पारी के 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने गजब छक्का जड़ा। 140 KMPH घंटा की गेंद पर स्कूप शॉट खेलकर फाइन लेग के ऊपर से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। इस शॉट को पूरा करते हुए वॉर्नर गिर भी गए।
बता दें कि वॉर्नर के करियर की यह आखिरी टेस्ट सीरीज है। वह ऐलान कर चुके हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में होने वाला तीसरा टेस्ट इस फॉर्मेट में उनका आखिरी मुकाबला होगा।
Tired of the conventional, David Warner's 12th boundary of the first session was nothing short of inventive! #AUSvPAK @nrmainsurance #PlayOfTheDay pic.twitter.com/8ih9vnjhUj
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2023
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत शानदार रही। ख्वाजा ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 126 रनो की साझेदारी की।
टीमें:
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, आमेर जमाल, खुर्रम शहजाद।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।