दीपक हुड्डा ने IPL 2022 ऑक्शन से ठीक पहले बदला अपना बेस प्राइस, बढ़ा दिए सीधे 35 लाख रुपये
भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का नाम अब आईपीएल ऑक्शन की खिलाड़ियों की लिस्ट में कैप्ड कैटेगरी में आ गया है। हुड्डा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
इसके साथ ही हुड्डा ने अपने बेस प्राइस में भी…
भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का नाम अब आईपीएल ऑक्शन की खिलाड़ियों की लिस्ट में कैप्ड कैटेगरी में आ गया है। हुड्डा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
इसके साथ ही हुड्डा ने अपने बेस प्राइस में भी बदलाव किया है और उसे 40 लाख रुपये से बढ़ाकर 75 लाख रुपये कर दिया है। हुड्डा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दो वनडे मैच में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 96.49 की स्ट्राइक रेट से महत्वपूर्ण 55 रन बनाए थे।
बता दें कि हुड्डा पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। पंजाब ने उन्हें आईपीएल 2021 के ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा था। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑक्शन की लिस्ट में 10 खिलाड़ी का नाम और शामिल किया है, जिसमें अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिलाड़ी हैं। इसके बाद आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की कुल संख्या 600 हो गई है।