अफगानिस्तान की T20 World Cup से पहले बड़ी चाल, T20 में 625 विकेट लेने वाला दिग्गज टीम से जुड़ा
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का गेंदबाजी सलाहकार बनाया है। बोर्ड ने मंगलवार (21 मई) को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
बता दें कि ब्रावो दो टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी वेस्टइंडीज टीम…
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का गेंदबाजी सलाहकार बनाया है। बोर्ड ने मंगलवार (21 मई) को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
बता दें कि ब्रावो दो टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे हैं।
40 साल के ब्रावो ने 295 इंटरनेशनल मैचों में 6423 रन बनाए हैं औऱ 363 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 100 फर्स्ट क्लास, 227 लिस्ट ए औप 573 टी-20 मैच खेले हैं। ब्रावो के नाम टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, वह अभी तक 625 विकेट हासिल कर चुके और इस फॉर्मेट में करीब 7000 रन भी बना चुके हैं।
ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच भी हैं।
Meet our new Fast Bowling Consultant, the Champion, @DJBravo47!
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) May 21, 2024
Read more : https://t.co/cYjC1WsFxZ
अफगानिस्तान की टीम पहले ही ट्रेनिंग कैंप के लिए सेंट किट्स एंड नेविस पहुंच गए हैं। ब्रावो जल्द ही वहां टीम के साथ जुड़ जाएंगे।