CSK के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, लंका प्रीमियर लीग इतिहास में बिकने वाला सबसे महंगा क्रिकेटर बना
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2024 के ऑक्शन में 1 लाख 20 हजार डॉलर यानी करीब एक करोड़ रुपये में बिके हैं। इसके साथ ही पथिराना LPL के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
गाले मार्वल्स…
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2024 के ऑक्शन में 1 लाख 20 हजार डॉलर यानी करीब एक करोड़ रुपये में बिके हैं। इसके साथ ही पथिराना LPL के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
गाले मार्वल्स ने पथिराना पर सबसे ज्यादा 1 लाख 20 हजार डॉलर की बोली लगाई थी। जिसके बाद कोलंबो स्ट्राईकर्स ने राइट टू मैच का इस्तेमाल कर के उन्हें टीम में दोबारा शामिल किया।
THE MOST EXPENSIVE PLAYER IN LPL AUCTION.
— Saif Ahmed (@saifahmed75) May 21, 2024
Galle Marvels almost signed Matheesha Pathirana for 120,000 USD. His base price was 50,000 USD. But Colombo Strikers used their ‘right to match’ and signed Pathirana back.
Taskin Ahmed x Pathirana. pic.twitter.com/VlSygS165n
बता दें कि पथिराना ने आईपीएल 2024 में चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 मैच में 13 विकेट हासिल किए थे। हालांकि चोट के चलते वह टूर्नामेंट के बीच में ही वापस श्रीलंका लौट गए थे।