5th Test Day 3: अश्विन की फिरकी में फंसकर इंग्लैंड की हालत खराब, टीम इंडिया जीत से 5 विकेट दूर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के समय तक दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम अभी भी 156 रन पीछे है। पहले…
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के समय तक दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम अभी भी 156 रन पीछे है। पहले सत्र के अंत पर जो रूट 34 रन बनाकर नाबाद रहे।
रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 31 गेंदों में 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं ओली पोप ने 23 गेंदों में 19 रन बनाए। जैक क्रॉली, बेन डकेट और कप्तान बेन स्टोक्स दहाईं के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
भारत के लिए दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन 4 विकेट औऱ कुलदीप यादव 1 विकेट हासिल कर चुके हैं।
इसस पहले तीसरे दिन की शुरूआत में भारतीय टीम पहली पारी में 477 रनों पर ऑलआउट हो गई और पहली पारी में 259 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम पहली पारी में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
R Ashwin Spinning His Web Around England's Batters!#INDvENG #India #England #ravichandranashwin pic.twitter.com/OKDhrcM8GU
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 9, 2024