T20 World Cup 2024: क्रिस जॉर्डन इतिहास रचने से 2 विकेट दूर, इंग्लैंड का एक गेंदबाज ही बना पाया है ये रिकॉर्ड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन के पास मंगलवार (4 जून) को स्कॉटलैंड के खइलाफ बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
जॉर्डन अगर इस मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल…
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन के पास मंगलवार (4 जून) को स्कॉटलैंड के खइलाफ बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
जॉर्डन अगर इस मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के 13वें गेंदबाज जाएंगे। जॉर्डन ने अभी तक 90 मैच की 89 पारियों में 98 विकेट लिए हैं औऱ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शाहीद अफरीदी और संदीप लामीचाने के साथ संयुक्त रूप से 14वें नंबर पर हैं।
इंग्लैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट का आंकड़ा अभी तक सिर्फ राशिद खान ने हासिल किया है। राशिद 106 मैच की 102 पारी में 110 विकेट हासिल कर चुके हैं।