PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिया 338 रनों का बड़ा लक्ष्य, स्टोक्स, रूट और बेयरस्टो ने लगाए अर्द्धशतक
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के इडन गार्डन्स स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मुकाबला खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रनों का स्कोर बनाया है जिसका मतलब ये है कि पाकिस्तान को…
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के इडन गार्डन्स स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मुकाबला खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रनों का स्कोर बनाया है जिसका मतलब ये है कि पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच जीतने के लिए 339 रनों का पहाड़ चढ़ना होगा।
इंग्लैंड के लिए इस मैच में जॉनी बेयरस्टो (59), जो रूट (60) और बेन स्टोक्स (84) ने शानदार अर्द्धशतक लगाए जबकि बाकी बल्लेबाजों ने भी शानदार पारियां खेली। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ ने 2-2 विकेट चटकाए। हालांकि, इससे पहले जोस बटलर के टॉस जीतते ही पाकिस्तान का इस वर्ल्ड कप से बाहर होना भी तय हो गया था। इस मैच में टॉस हारने के बाद पाकिस्तानी टीम को अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन इस मैच में वो नहीं दिखा।